![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/12/5711Newborn_will_get_Aadhaar_number_in_hospital_as_soon_as_he_is_born_know_about_UIDAI_plan.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार को लेकर नई पहल की है। अस्पताल में जन्म के साथ ही नवजातों का आधार पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ सौरभ गर्ग ने कहा कि UIDAI नवजात शिशुओं को आधार संख्या देने के लिए जन्म रजिस्ट्रार के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि हम 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लेते हैं, लेकिन इसे उसके माता-पिता में से किसी एक के साथ लिंक करते हैं। उन्होंने कहा कि 5 साल की उम्र पार करने के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक्स लेंगे।
गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार की 300 और राज्य सरकारों की 400 से ज्यादा योजनाएं आधार से लिंक की गई। 99.7 फीसदी वयस्क आबादी को आधार के तहत रजिस्टर्ड कर लिया गया है। UIDAI ने 131 करोड़ आबादी को Aadhaar के लिए रजिस्टर किया है। अब इसका लक्ष्य नवजात शिशुओं का रजिस्ट्रेशन कराना है।