आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार में जिंदा जली नवविवाहिता
आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। चलती कार में आग लगने से एक 26 वर्षीय नवविवाहिता युवती जिंदा जल गई।
युवती का पति कार का सेंटर लॉक फेल होने की वजह से उसे बचा नहीं सका, उसे बचाने के प्रयास में खुद भी बुरी तरह झुलस गया। जिसे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन आगरा पहुंच गए।
नवविवाहित जोड़ा गया था मंदिर दर्शन करने
सीओ फतेहाबाद ने बतया कि लखनऊ के मोहनलाल गंज निवासी विकास पुत्र मुन्नालाल यादव की दो दिसंबर को लखनऊ के ही कलिया खेड़ा निवासी हरनाथ की 26 वर्षीय पुत्री रीमा से शादी हुई थी। बुधवार को वे घर से मथुरा वृंदावन के मंदिरों में दर्शन करने आए थे। बुधवार रात को वे मथुरा में ही रुक गए। गुरुवार रात को वे दर्शन करने के बाद वे अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से लखनऊ लौट रहे थे।
सेंट्रल लाक सिस्टम हो गया फेल
विकास कार चला रहा था, नवविवाहिता रीमा उनके बराबर वाली सीट पर बैठी थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलने पर विकास को कार के बोनट से धुंआ उठता दिखा। उन्होंने कार रोक ली। बोनट खोलकर कार से धुंआ उठने का कारण जानने की कोशिश कर रहे थे। रीमा कार में अंदर ही बैठी थीं। तब तक बोनट से लगी आग कार में अंदर तक फैल गई। इसके बाद सेंट्रल लाक सिस्टम फेल हो गया। विकास ने पत्नी को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। पत्नी को बचाने में विकास झुलस गए। उनकी आंखों के सामने कार में पत्नी जल रही थी। मगर, वह नहीं बचा पाया।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: साल के पहले दिन शुरुआती सत्र में सकारात्मक संकेतों के साथ खुला भारतीय सूचकांक – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
ऐसे में उसने पुलिस को काल करके सूचना दे दी। कोहरे के कारण करीब एक घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तब तक आग में रीमा जल चुकी थी। कार में बस उनका कंकाल बचा था। पुलिस ने विकास को अस्पताल पहुंचा दिया।