अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

न्यूज एडिटर इरीना स्लावीना ने मंत्रालय के सामने किया आत्मदाह

न्यूज एडिटर इरीना स्लावीना ने मंत्रालय के सामने किया आत्मदाह

मॉस्को: रूस की न्यूज एडिटर इरीना स्लावीना ने शुक्रवार को मंत्रालय के बाहर खुद को आग लगाने के बाद मौत हो गई – उसकी आत्महत्या से एक घंटे पहले फेसबुक पर लिखा “मेरी मौत के लिए रूसी संघ को दोषी ठहराओ।”

उन्होंने गुरुवार को कहा था कि पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक ग्रुप Open Russia से जुड़े सामान के लिए उनके फ्लैट की तलाशी ली थी और उनके कंप्यूटर और डेटा को जब्त कर लिया गया था।

यह भी पढ़े:—  फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सुशांत सिंह राजपूत की नहीं हुई थी हत्या

आत्मदाह का वीडियो भी सामने आया है वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति इरीना स्लावीना को बचाने की कोशिश करता है लेकिन वह उसे धक्का दे देती थीं। इसके बाद वह गिर जाती हैं। इरीना के परिवार में पति और बेटी रह गए हैं। रूस की इन्वेस्टिगेटिव कमिटी ने इरीना स्लावीना की मौत की पुष्टि की है लेकिन फ्लैट की तलाशी से संबंध की बात से इनकार किया है।

इरीना स्लावीना Koza Press न्यूज वेबसाइट की एडिटर-इन-चीफ (Chief-in-editor) थीं। निझनी नोवगोरोड इलाके में जिन सात लोगों के घरों की तलाशी ली गई थी, इरीना उनमें से एक थीं। इरीना स्लावीना की मौत के बाद उनकी वेबसाइट बंद हो गई है।

उन्होंने facebook पर पोस्ट कर बताया था कि 12 लोग उनके फ्लैट में जबरन दाखिल हो गए थे और फ्लैश ड्राइव, उनका लैपटॉप, उनकी बेटी का लैपटॉप और फोन लेकर चले गए। वहीं, इन्वेस्टिगेटिव कमिटी का कहना है उनके केस में इरीना सिर्फ ‘गवाह’ थीं, संदिग्ध या आरोपी नहीं।

यह भी देखें:क्या हाथरस मामले को टीआरपी के खेल में मीडिया ने बनाया पीपली लाइव ?

 यह केस एक स्थानीय बिजनसमैन से जुड़ा था। इस शख्स पर आरोप था कि वह अपनी फर्जी चर्च को इलेक्शन मॉनिटर ट्रेनिंग और दूसरे फोरम के लिए इस्तेमाल करता था। जानकारी के मुताबिक Open Russia ने ‘Free People’ फोरम में पिछले साल अप्रैल में हिस्सा लिया था जिसमें इरीना पत्रकार के तौर पर शामिल हुई थीं। इसके लिए उनके ऊपर 5 हजार रूबल का जुर्माना भी लगाया गया था।

विपक्षी राजनेता दिमित्री गुडकोव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पिछले वर्षों में सुरक्षा अधिकारियों ने उनके विरोध (गतिविधियों) के कारण उन्हें लगातार उत्पीड़न का शिकार बनाया है।”

एक और क्रेमलिन समीक्षक इल्या यशिन ने ट्विटर पर लिखा, “एक बुरा सपना।” “पुलिस के इन मामलों में खुद को खुश करने वाले सभी, मुखौटे में पुरुषों के ये शो – ये गेम नहीं हैं। सरकार वास्तव में मनोवैज्ञानिक रूप से लोगों को तोड़ रही है। ”

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button