स्पोर्ट्स

ख़ारिज हुई सुशील कुमार की कुश्ती महासंघ के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने की खबरें

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हाल ही में हुई झड़प में घायल एक पहलवान की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस मामले में दो बार ओलंपिक पदक चैंपियन सुशील कुमार को लुकआउट नोटिस जारी हुआ है.

इसी बीच भारतीय कुश्ती महासंघ ने सुशील को राहत देते हुए उन खबरों का खंडन किया है कि सुशील को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है. पुलिस सुशील की तलाश में उनके घर पर भी रेड मार चुकी है, लेकिन इस पहलवान के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं सामने आई है.

ये भी पढ़े : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झड़प, पुलिस की जाँच शुरू

भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने सोमवार को बोला कि भारतीय कुश्ती संघ इस खबर का खंडन करता है क्योंकि डब्लूएफआई के किसी भी अधिकारी ने इस प्रकार की खबर किसी भी मीडिया को नही दी है.

बताते चले कि पिछले मंगलवार की रात को छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े में 23 साल के एक पहलवान का निधन हो गया था. स्टेडियम में उन्हें और उनके दो दोस्तों पर अन्य पहलवानों ने कथित रूप से बर्बर हमला किया था. पुलिस के अनुसार, झगड़े में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button