NGO की टीम प्रवासी सम्मेलन के दौरान करेगी यातायात टीम की मदद
इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आने वाले प्रवासी भारतीयों के सामने शहर के यातायात (Traffic) को लेकर एक अच्छी छवि बनाने के लिए शहर के महापौर कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रहे एनजीओ और शहर के अन्य एनजीओ के वॉलिंटियर्स यातायातकर्मियों के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालते नजर आएंगे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस संबंध में ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन से चर्चा कर ली है। कल इसी संबंध में पलासिया कंट्रोल रूम पर इन एनजीओ की बैठक भी होना है। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन ने बताया कि कल केवल एक सामान्य बैठक रखी गई है, जो तैयारी के संबंध में होगी। अगले शनिवार को शामिल सभी एनजीओ के वॉलिंटियर्स को दो घंटे के ओरिंटेशन प्रोग्राम में शहर के यातायात को संभालने और चौराहों पर ड्यूटी करने की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि यातायात के अधिकारियों और जवानों के साथ इन वॉलिंटियर्स का तालमेल सही रहे।
शहर के 50 प्रमुख और बड़े चौराहों पर यातायातकर्मियों और अधिकारियों के साथ 20 से ज्यादा एनजीओ के 500 से ज्यादा वॉलिंटियर्स यातायात व्यवस्था संभालते नजर आएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर के ट्रैफिक को लेकर दुनिया में कोई भी गलत छवि न जाए, इसे लेकर वॉलिंटियर्स की मदद ली जा रही है। कल इसी संबंध में यातायात विभाग के आला अधिकारियों के साथ इन एनजीओ और वॉलिंटियर्स की बैठक भी रखी गई है। इसमें इंदौर पुलिस कमिश्नर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद होंगे।