पंजाब

NHI मार्कीट में दुकानदार सरेआम परोस रहा मीट-चिकन, शाम ढलते ही टकराते हैं जाम

लुधियाना : चंडीगढ़ रोड पर एच.आई.जी. मार्कीट में दुकानदार पाली एंड नानू शाम ढलते ही सड़क पर कारें खड़ी करवा शराब पिलवाता है। लोग बोनट पर शराब की बोतलें रखकर जाम से जाम टकराते हैं। इसकी शिकायतें कई बार पुलिस थाने के एस.एच.ओ. के पास पहुंच चुकी हैं। इस संबंध में पंजाब केसरी भी खुलासा कर चुका है। इसके बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर इलाका निवासियों में भी खासा रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि आखिर क्यों थाना मुखी इस मामले में कार्रवाई नहीं करते। मार्कीट में जगह-जगह ओपन बार जैसा नजारा दिखता है।

एच.आई.जी. मार्कीट में जगह-जगह कार खड़ी कर युवक शराब पीते हैं। सड़क के दोनों तरफ कारें खड़ी रहती हैं। शराब और स्नैक्स की कार में नाबालिगों से डिलीवरी करवाई जाती है। इससे इलाके से गुजरने वाली महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ युवक नशे में धुत्त होकर महिलाओं और युवतियों पर भद्दे कमेंट कसते हैं। इस कारण उन्हें परेशानी होती है।

मौके पर पी.सी.आर. को भेजकर सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई की जा रही है। जब शिकायत पहुंचती है तो मौके पर पी.सी.आर. भेज दी जाती है और गाड़ियां वहां से हटवा दी जाती है, मगर पी.सी.आर. के जाते ही फिर से वही हालात हो जाते हैं। इससे साफ है कि यह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति ही है। इलाके के लोगों की मांग है कि जब तक मार्कीट में इलाका पुलिस की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हालात नहीं सुधरने वाले। वहीं, इस संबंध में जब थाना मोती नगर पुलिस के एस.एच.ओ. सतवंत सिंह बैंस से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Related Articles

Back to top button