NIA अफसर का मर्डर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के स्यौहारा क्षेत्र में शनिवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी तंजीर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में तंजीर अहमद की पत्नी भी घायल हो गई है।
तंजीर पठानकोट हमले की जांच टीम में भी शामिल था। हालांकि एनआईए अधिकारियों ने तंजीर के मर्डर को पठानकोट मामले से जोड़कर नहीं देखने की बात कही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली स्थित एनआईए कार्यालय में तैनात 49 वर्षीय तंजीर अहमद शनिवार रात करीब एक बजे अपनी पत्नी फरजाना के साथ कार से अपने गांव सहसपुर जा रहे थे ।
इस दौरान स्यौहारा-सहसपुर मार्ग पर दो बदमाशों ने अहमद और उनकी पत्नी को गोली मार दी। अहमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत को एम्स अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक़ एनआईए अधिकारी तंजीर की हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।