NIA की गिरफ्त में जल्द होगा ‘D कंपनी’ का हीरा व्यापारी
जाहिद मियां उर्फ जाओ दाऊद इब्राहिम के खास जावेद चिकना का करीबी है. चिकना इस समय कराची में एक रेस्टोरेंट चालता है. जाहिद साउथ अफ्रीका के प्रिक्टोरिया में वहां की नागरिकता लेकर रह रहा है. दाऊद का बड़ा कारोबार संभाल रहा है. भारत ने पहले ही जाहिद पर शिकंजा कसने के लिए साउथ अफ्रीका को MLAT भेजा है.
जाहिद मियां के ऊपर आरोप है कि उसने साउथ अफ्रीका में रहते हुए गुजरात के भरुच में हुई दोहरी हत्या मामले में हत्यारों को पैसा मुहैया कराया था. भरुच में नवंबर 2015 में संघ और बीजेपी से जुड़े दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. NIA ने इस हत्याकांड में डी कंपनी से जुड़े लोगों का काला चिठ्ठा अपनी चार्जशीट में खोल कर रख दिया.
इस पूरे मामले में भारत की ओर से पाकिस्तान, नेपाल, सऊदी अरब को LR. यूएई, साउथ अफ्रीका और यूएसए को MLAT भेजा गया है. NIA का मानना है कि यह हत्याकांड डी कंपनीकी अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल की साजिश का हिस्सा है. इस मामले में एजेंसी ने 7 मई, 2016 को 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.b