NIA ने तमिलनाडु में देश में बडे़ आतंकी हमलों की साजिश रच रहे गिरोह का पर्दाफाश
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने देश में बडे़ आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे एक गिरोह का तमिलनाडु में पर्दाफाश किया है। एनआईए के मुताबिक यह गिरोह देश में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए साजिश रचने, फंड जुटाने और तैयारी में जुटा हुआ था। यह गिरोह देश में इस्लामी शासन की स्थापना के मंसूबे पाले हुए था। एनआईए ने चेन्नई और नागपट्टिनम जिले में स्थित तीन आरोपियों के ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की, जिसमें यह खुलासा हुआ। एनआईए की ओर से 9 जुलाई को दर्ज किए गए मामले के मुताबिक ये आरोपी पूरे देश और उससे बाहर भी कई लोगों से जुड़े हैं जो भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की साजिश रच रहे थे।
इन आरोपियों ने अंसारुल्ला नाम का आतंकी गिरोह बना रखा है। एनआईए का कहना है कि आरोपी सैयद मोहम्मद बुखारी, हसन अली यूनुसमारिकर और मोहम्मद युसुफुद्दीन हरीश मोहम्मद और उसके सहयोगियों ने बड़े पैमाने पर फंड जुटाया है। ये लोग भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
तीनों से चल रही है पूछताछ
एनआईए ने चेन्नई स्थित सैयद बुखारी के घर और ऑफिस में छापेमारी की। इसके अलावा नागपट्टिनम जिले में हसन अली और मोहम्मद युसुफुद्दीन के घर पर छापेमारी की गई। एनआईए ने गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत इन तीनों संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन तीनों से फिलहाल एनआईए पूछताछ करने में जुटी है और इन्हें जल्दी ही गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
9 मोबाइल, 15 सिम कार्ड और 3 लैपटॉप बरामद
एनआईए ने अपनी छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 9 मोबाइल, 15 सिम कार्ड्, 7 मेमोरी कार्ड् , 3 लैपटॉप, 5 हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, दो टैबलेट और तीन सीडी और डीवीडी बरामद हुई हैं। इसके अलावा कई पत्रिकाएं, बैनर्स, नोटिस, पोस्टर और किताबें भी बरामद की गई हैं।