टॉप न्यूज़राज्य

NIA ने आतंकी मामले में 6 इलाकों में चलाया सर्च ऑपरेशन, हाथ लगी बड़ी कामयाबी

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण एजैंसी (एन.आई.ए.) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान समर्थित साजिश मामले में जम्मू में 6 स्थानों पर तलाशी ली। एक आधिकारिक बयान में बताया कि जम्मू और कश्मीर में ‘स्टिकी’ बम, आई.ई.डी. और छोटे हथियारों आदि के साथ हिंसक हमले करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनकी अनुषंगी शाखाओं द्वारा साजिश रचने से संबंधित एक मामले में एन.आई.ए. की टीमों द्वारा क्षेत्र के डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में व्यापक तलाशी ली गई।

टीमों ने तलाशी में ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों, आम जनता के बीच रहने वाले आतंकियों के सहयोगियों, आतंकी संगठनों की नवगठित अनुषंगी शाखाओं के सदस्यों और सहयोगियों, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े उनके समर्थकों से संबंधित कई परिसर से डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। एन.आई.ए. द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इन आतंकी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा (एल.ई.टी.), जैश-ए-मोहम्मद (जे.ई.एम.), हिज्बुल मुजाहिदीन (एच.एम.), अल-बद्र, अल-कायदा आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button