राष्ट्रीय

देशभर में 200 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए, ईडी और आयकर के अधिकारी टूट पड़े छापे

नई दिल्ली : देश की सभी प्रमुख जांच एजेंसियों ने आज आतंकी मददगारों के साथ ही गैंगस्टर और कारोबारियों को निशाना बनाते हुए देशभर में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है। लगभग 15 से अधिक बड़े राज्यों में 200 से अधिक ठिकानों पर इस छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग, ईडी और एसआईए के 2 हजार से अधिक अफसरों ने एक साथ धावा बोला।

एनआईए ने गैंगस्टरों के खिलाफ मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के 70 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है। जिन राज्यों में छापे मारे गए, उनमें मध्यप्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ और गुजरात शामिल हैं। एनआईए ने लगभग एक दर्जन गैंगस्टरों को भी गिरफ्तार किया है।

उधर कंटेनर और पैकेजिंग का कारोबार करने वाली यूप्लेक्स लिमिटेड के 64 ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। आयकर विभाग के 500 अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड, , महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात के ठिकानों पर छापामारी की है।

उधर जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में राज्य की जांच एजेंसी एसआईए ने बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, सोपोर के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे मारकर आतंकियों की मदद करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। छापे की कार्रवाई अभी जारी है और कई मददगारों का भांडा फूटेगा।

Related Articles

Back to top button