टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कर्नाटक: BJP नेता प्रवीण नेतारू मर्डर केस में NIA ने PFI के 20 सदस्यों के खिलाफ की चार्जशीट दायर

नई दिल्ली. कर्नाटक के प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड में अब NIA ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। ये चार्जशीट बीते शुक्रवार को कर्नाटक कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। बीते साल जुलाई में ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। NIA को जांच से पता चला कि, PFI ने आतंक, सांप्रदायिक घृणा और समाज में अशांति पैदा करने के अपने एजेंडे के तहत और 2047 तक इस्लामिक शासन स्थापित करने के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सर्विस टीम या किलर स्क्वायड नामक गुप्त टीमों का गठन किया था।

इस बाबत बीते शुक्रवार को NIA ने बेंगलुरु के स्पेशल कोर्ट में IPC की धारा 120बी, 153ए, 302 और 34 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 16, 18 और 20 के तहत चार्जशीट दायर की है। वहीं जिन 20 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है उनमें से 6 लोग अब भी फरार हैं। उनकी सूचना देने वालों के लिए उचित इनाम भी घोषित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button