राजस्थानराज्य

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के मामले में एनआईए ने कोर्ट में पेश किया चालान

जयपुर : उदयपुर मे छह माह पहले टेलर कन्हैयालाल तेली की जघन्य हत्या के मामले में एनआईए ने कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है। 9 आरोपी अजमेर जेल में है और दो को फरार बताया गया है। अभी किसी को भी चालान की कॉपी नहीं दी गई है। आरोपियों को भी पेश नहीं किया गया था। इस मामले में अगली सुनवाई 3 जनवरी को रखी गई है।

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के मोहम्मद साहब को लेकर दिए कथित बयान का समर्थन करने पर उदयपुर में मुख्य अभियुक्त मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने भूत महल मालदासी स्ट्रीट में कन्हैयालाल की गला रेत कर जघन्य हत्या कर दी थी।

उदयपुर में गत 28 जून को मुस्लिम कट्‌टरपंथी रियाज मोहम्मद अत्तारी व मोहम्मद गौस ने टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या कर दी थी। इस मामले में शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने माहौल को नहीं बिगड़ने दिया। मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। एनआईए ने लगातार इस मामले में पूछताछ करते हुए कुल 9 आरोपियों को मुल्जिम बनाया है। ये सभी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
आपको बता दें कि एनआईए ने दोनों मुख्य अभियुक्तों के अलावा मोहसिन खान, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फराज शेख उर्फ पपला, जावेद समेत 9 लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। चालान में इन सभी का नाम शामिल है। इससे पहले एनआईए महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के आरोपियों के खिलाफ भी चार दिन पहले चालान पेश कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button