राज्यराष्ट्रीय

NIA ने दिल्ली-हरियाणा, पंजाब समेत 60 जगहों पर मारे छापे, कई गैंगस्टर्स का आतंकियों के साथ है संबंध

नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों (Gangsters) और उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वहीं, सोमवार को एनआईए ने उत्तर भारत में लगभग 60 जगहों पर छापेमारी की है। गैंगस्टरों पर कार्रवाई के दौरान एनआईए ने हरियाणा और पंजाब (Punjab) पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala murder case) में भी गैंगस्टर का हाथ था। कहा गया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले गैंगस्टर का आतंकियों से संबंध था।

मिली हुई जानकारी के अनुसार, NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई करने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान टारगेट किलिंग के साथ अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर कार्रवाई की जा रही है। NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की है। इतना ही नहीं NIA ने हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज करके उनके खिलाफ जांच शुरू की थी। इन पर UAPA की धारा लगाई गई थी।

गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी बात सामने आई। इस दौरान पंजाब के गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध की बात सामने आई थी। इसके बाद NIA ने नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लु ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार की थी। वहीं, अब इन खतरनाक गैंग्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

Related Articles

Back to top button