पंजाब

NIA ने खन्ना में मारा छापा, लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपित के घर दी दबिश

लुधियाना: एनआईए की एक टीम ने आज सुबह खन्ना में दबिश दी है। जानकारी है कि लुधियाना के कोर्ट काम्प्लेक्स में हुए बम विस्फोट मामले में टीम ने ये कार्रवाई की है। एनाइआए की टीम के साथ भारी संख्या में पंजाब पुलिस के कर्मी भी मौजूद हैं।

प्रथम जानकारी के अनुसार टीम ने यह छापेमारी ललहेड़ी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर नगर के एक घर में की है। ये घर लुधियाना के कोर्ट काम्प्लेक्स में हुए बम विस्फोट बम विस्फोट के मुख्य आरोपित पंजाब पुलिस के पूर्व कांस्टेबल गगनदीप सिंह का बताया जै रहा है। बता दें कि गगनदीप की विस्फोट के दौरान ही मौत हो गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार गगनदीप प्रोफेसर कालोनी में नए मकान में शिफ्ट होने से पहले परिवार के साथ इसी जगह पर रहता था। बताते हैं कि उसके बाद से कुछ सालों से यह मकान बन्द ही था। विस्फोट मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम का इस तरह एकाएक इस बन्द घर में रेड करना किसी बड़े सुराग की तरफ इशारा कर रहा है। बहरहाल किसी को भी घर के करीब जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है और कोई जानकारी भी अधिकारी नहीं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button