नई दिल्ली/श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आंतकवाद संबंधी मामले में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में छापे मारे हैं । इसके साथ ही टेरर फंडिंग मामले में NIA ने जम्मू के बठिंडी इलाके में एक घर पर छापेमारी कर गई दस्तावेज बरामद किए हैं।
शोपियां छापे पर अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके के निवासी मोहम्मद यूसुफ वानी के घर पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, वानी किसान बताया गया है। दरअसल NIA जम्मूकश्मीर में विभिन्न छद्म नामों के तहत काम कर रहे विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों के कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स द्वारा रची गई आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश के मामले में यहां आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है। जिसमें उनके पाकिस्तानी कमांडरों और आकाओं की खबर निकाली जा रहीं हैं। NIA ने इस बाबत पिछले साल 21 जून को मामला दर्ज किया था।
जानकारी दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को बठिंडी इलाके में NIA की टीम और सोपोर पुलिस ने लश्कर के 2 ओवरग्राउंड वर्करों को पकड़ा। इनके कब्जे से 8 राउंड पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। वहीं आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद भट और तनवीर अहमद लोन के रूप में हुई थी। ये दोनों दरनम्बल तारज़ू के निवासी हैं। बताते चलें कि, इससे पहले NIA ने NGO टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के 9 इलाकों में छापेमारी की थी।