नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज यानी मंगलवार को जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेरर फंडिंग मामले को लेकर श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और किश्तवाड़ सहित कई जिलों में तलाशी ली जा रही है।
वहीं रेड उनके पाकिस्तानी कमांडरों और हैंडलर के इशारों पर विभिन्न नामों के तहत चलाए जा रहे आतंकवादी समूहों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश को लेकर की जा रही है। वहीं तमिलनाडु में भी PFI के मदुरै, त्रिची और चेन्नई समेत 10 ठिकानों पर NIA की रेड फिलहाल जारी है। यह छापेमारी 5 मई को राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद की गई है।
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के अलावा आज तमिलनाडु में भी NIA की ओर से यहां भी छापेमारी की जा रही है। तमिलनाडु में 10 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी जारी है। प्रतिंबधित PFI से जुड़े कुछ लोगों और उसके लीडर्स के ठिकानों पर रेड हुई है। ये रेड इस मामले में पहले से दर्ज FIR की जांच के दौरान ही की जा रही है।