राज्यस्पोर्ट्स

बचपन की दोस्त ऐलिसा मिग्युएल से निकोलस पूरन ने की शादी

स्पोर्ट्स डेस्क : अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड ऐलिसा मिग्युएल के साथ पंजाब किंग्स व वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शादी कर ली है.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो साझा करते हुए लिखा, जीसस ने मुझे इस जिंदगी में कई चीज दी. जिदगी में तुम्हें पाने से बढ़कर कुछ नहीं…मिस्टर एंड मिसेज़ पूरन का स्वागत है.

इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों में उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स भी शामिल रही. उन्होंने लिखा, इस खूबसूरत साझेदारी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं… इस बात की कामना करते हैं कि आपको जिंदगीभर खुशियां मिलें.

पंजाब किंग्स के अलावा डेविड वॉर्नर, जिम्मी नीशम, क्रिस जोर्डन, क्रिस गेल, मंदीप सिंह व पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने भी शुभकामनाएं दी. इस कपल की नवंबर 2020 में सगाई हुई थी.

पूरन ने अपने देश के लिए अभी तक 28 वनडे व 27 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन ने आईपीएल के 13वें सत्र में .भी 14 लीग मुकाबलों में खेलते हुए 353 रन बनाये और दो फिफ्टी भी जड़ी.

वही पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में टीम को नए प्लेयर्स को शामिल किया लेकिन 8 में से मात्र 3 मुकाबलों में हो जीत सकी. टूर्नामेंट के अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन होने से पहले टीम आठ टीमों के बीच अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही थी.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button