आईपीएल की कमाई का कुछ हिस्सा डोनेट करेंगे निकोलस पूरन
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल फ्रैंचाइज़ी पंजाब किंग्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल 2021 की कमाई का कुछ हिस्सा कोरोना से बुरी तरह से जूझ रहे भारत के लिए डोनेट करने का फैसला लिया है.
पूरन ने इसके साथ ही भारत के लोगों से जल्द से जल्द टीका (वैक्सीन) लगवाने का अनुरोध किया. ट्विटर पर जारी वीडियो में पूरन ने बोला कि, अगर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं तो कृपया इसे करिये,
मैं अपने हिस्सा का काम करूंगा जिसमें भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखने के साथ इस संकट से उबरने के लिए अपने आईपीएल कमाई का एक हिस्सा डोनेट करना चाहूंगा.
वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 वर्षीय इस क्रिकेटर ने बोला कि मैं दुनिया भर में अपने सभी फैन्स और समर्थकों को बोलना चाहता हूं कि मैं भारत में आईपीएल (बायो-बबल) में सुरक्षित और अच्छी स्थिति में हूं.
उन्होंने बोला कि मैं अपने साथी प्लेयर्स के साथ मिलकर भारत में इस स्थिति को लेकर कुछ जागरूकता लाने में हेल्प कर सकता हूं. मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के लिए छह मुकाबला खेलने वाले पूरन से पहले उनकी फ्रेंचाइजी ने भी आक्सीजन कनसंट्रेटर्स डोनेट करने का वादा किया था.
पूरन ने बोला अब भी कई अन्य देश कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं लेकिन भारत में मौजूदा स्थिति काफी गंभीर है. मैं इस विकट स्थिति में वित्तीय सहायता के साथ जागरूकता लाने में अपनी भूमिका निभाऊंगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos