राज्यराष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में हटाया गया नाईट कर्फ्यू, कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला

शिमला: कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आने के बाद हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया है। प्रदेश में सक्रीय कोरोना वायरस के मामलों की तादाद 8 फरवरी को घटकर 4812 रह गई थी। जबकि 1 फरवरी को यह आंकड़ा 9672 था।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार को राज्य के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने इसी साल पांच जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया था। हालांकि, 31 जनवरी के बाद नाइट कर्फ्यू के वक़्त में संशोधन किया गया और इसे रात को 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक कर दिया गया था।

अधिकारी ने आगे कहा कि सभाओं पर कुछ बैन लगाया गया था। उन्होंने कहा कि शादी- अंत्योष्टि सहित सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सियासी और अन्य सभाओं को 50 फीसदी क्षमता के साथ इजाजत दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button