नौ माह की बच्ची के अपहरणकर्ता को बड़ौत पुलिस ने मध्य प्रदेश में दबोचा
![नौ माह की बच्ची के अपहरणकर्ता को बड़ौत पुलिस ने मध्य प्रदेश में दबोचा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/HS-23.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/HS-24-1024x768.jpg)
जिले की कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में बड़ौत शहर से फरवरी माह में नौ माह की बच्ची के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित को सोमवार को बड़ौत कोतवाली में ले आई है जबकि इस मामले में अभी तीन महिलाओं समेत चार आरोपित फरार चल रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि इसी साल फरवरी माह में बड़ौत शहर से नौ माह की बच्ची बेस्टी का अपहरण कर लिया था। मुकदमा उसके पिता विवेक जैन ने कोतवाली में जतिन जैन पुत्र अजय जैन निवासी बड़ा डाकघर, शहर कोतवाली, भिंड, मध्य प्रदेश, जतिन की बहन नर्मदा जैन, बहनोई शशिकांत एवं दो अज्ञात महिला निवासी सिंधे की छावनी, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें: डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में भड़की आग, पशुचारा जलकर राख
आरोपित जतिन विवेक जैन का रिश्तेदार भी है। पुलिस ने बच्ची को बरामद करने के लिए भिंड में जतिन जैन के आवास पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया जबकि अन्य आरोपित फरार है। जतिन जैन का कहना है कि बच्ची उसके बहनोई शशिकांत और बहन नर्मदा के पास है। आरोपित से बच्ची को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।