ज्ञान भंडार

ट्रांजिट कैंपस में भी नाईपर कर रहा बेहतर अनुसंधान कार्य 

लखनऊ: नाईपर–रायबरेली का ग्यारहवें वार्षिक दिवस समारोह ट्रांजिट कैंपस, बिजनौर, सिसेंडी रोड (सीआरपीएफ बेस कैंप के पास) में मनाया गया.  कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्जवलन के साथ शुरू हुई. डॉ.एसजेएस फ्लोरा (निदेशक नाईपर–रायबरेली) ने वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि ट्रांजिट कैंपस में भी नाईपर अपने अनुसंधान पर अधिक से अधिक कार्य कर रहा है और यह एक दिन शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में देश का सर्वोच्च संस्थान बन कर रहेगा. फिर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय सिंह (कुलपति, बीबीएयू लखनऊ) ने वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया. इस अवसर पर सम्मानित अतिथि गण प्रोफेसर वी. नागराजन (प्रोफेसर, वीएन न्यूरो केयर सेंटर एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मदुरै) और डॉ प्रदीप देशमुख (सलाहकार और मेंटर, पैसिफिक टोक्सिकोलोजी कंसल्टिंग, पुणे) थे.

नाईपर–रायबरेली का ग्यारहवें वार्षिक दिवस समारोह सम्पन्न  

इसके बाद श्रीमती गुरप्रिया फ्लोरा ने वार्षिक खेलकूद में विजयी नाईपर के छात्रों को मोमेंटो और प्रशस्ति–पत्र द्वारा सम्मानित किया. बैडमिंटन सिंगल में छात्र विपिन भाटी विजेता और आशीष कुमार उपविजेता, छात्राओ में बेबी सरोजा विजेता और अशिमा ठाकुर उपविजेता, टेबल टेनिस सिंगल छात्रों में अतुल मौर्य विजेता और मोहित कुमार उपविजेता एवं छात्राओ में बेबी सरोजा विजेता और शीतल यादव उपविजेता, टेबल टेनिस डबल पुरुष में विपिन भाटी व अतुल मौर्य विजेता, प्रशांत मिश्र और स्मिथ पटेल उपविजेता, महिला डबल टेबल टेनिस में कीर्थाना और शीतल यादव विजेता व अपराजिता श्रीवास्तव और कुमारी दिविता उपविजेता रहे. प्रथम वर्ष के छात्र पुरुष एवं महिला वर्ग में क्रिकेट, वोलीबाल, टग ऑफ़ वार में विजेता रहे, इन्होनें सीनियर वर्ग के छात्रों को हराया.

सहायक प्रोफेसर डॉ निहार रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया. संयोजिका पीएचडी स्कॉलर सुश्री स्मिता वर्मा थी. वही मयंक हंडा के नेतृत्व में नाईपर के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. भरतनाट्यम नाच बेबी सरोजा ने किया गया. कुतुपुरी डांस मृणालिनी पूरा ने किया.  मौमिता और अब्दुल रहमान ने गाना गाया. नुक्कड़ नाटक आनंद सिंह पटेल, पंखुरी गुप्ता, नवनीत , मोहित  और राजेश यादव ने किया. भंगड़ा डांस विपिनभाटी और गगनदीप ने किया. निदेशक डॉ फ्लोरा ने सर्वश्रेष्ट फैकल्टी का पुरस्कार डॉ निहार रंजन (सहायक व्याख्याता) और जबकि सर्वश्रेष्ट स्टाफ का पुरस्कार अमर कुमार मिश्र (सम्पदा अधिकारी) को दिया. डॉ.एसजेएस फ्लोरा ने सम्मानित अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया. छात्रों ने सम्मानित अतिथियों के साथ सेल्फी ली और सभी छात्रों का सम्मानित अतिथियों के साथ सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई. इस अवसर पर नाईपर–रायबरेली के सभी स्टाफ, फैकल्टी और छात्र उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button