टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

Nirbhaya Case: जेल प्रशासन ने कोर्ट में पेश किया CCTV फुटेज, विनय ने खुद दीवार पर मारा था सिर

Nirbhaya Case : निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई जारी है। सरकारी अभियोजन इरफान अहमद (Public Prosecutor Irfan Ahmad) ने शनिवार को कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए कहा कि दोषी विनय कुमार शर्मा ने 16 फरवरी को खुद अपना सिर दीवार पर मारा था, इसके बाद सूचना पर तत्काल उसे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। अपने पक्ष को मजूबती से रखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट में घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया है।

विनय के वकील के दावे पर उठाए सवाल

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील इरफान अहमद ने विनय के वकील एपी सिंह के इस दावे पर भी सवाल उठाए कि वह अपनी मां को नहीं पहचान पा रहा है और मानसिक रूप से बीमार हो गया है। इरफान ने तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए सबूतों के आधार पर बताया कि विनय ने हाल ही में अपनी मां को दो फोन किए थे, जबकि वकील से भी फोन के जरिये ही बातचीत की थी। ऐसे में विनय के वकील का यह दावा झूठा साबित हो जाता है कि वह अपनी मां को नहीं पहचान पा रहा है और मानसिक रूप से बीमार है।

कोर्ट में पेश की विनय की रिपोर्ट

शनिवार को सुनवाई शुरू होते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने विनय के स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट में पेश की। रिपोर्ट में विनय को सामान्य बताया गया है। अभियोजन पक्ष के वकील इरफान अहमद ने कोर्ट में यह भी कहा कि दोषी विनय कुमार शर्मा की कोई ऐसा इतिहास नहीं मिलता है, जिसके आधार पर उसे असामान्य माना जाए।

यहां पर बता दें कि इस याचिका में विनय के वकील एपी सिंह ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताते हुए उसका इलाज कराने की मांग की है। इस पर शनिवार सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से जवाब दाखिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button