उत्तर प्रदेशलखनऊ

परिंदा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया निसार मेहंदी का जन्मदिन

सिरौली, गौसपुर: भाकियू मंडल उपाध्यक्ष निसार मेहंदी का जन्मदिन परिंदा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया। मेहंदी ने भाकियू कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज के दिन 6 मई को मेरा जन्म दिवस समारोह परिंदा संरक्षण दिवस के रूप में भाकियू कार्यकर्ता मनाए परिंदों की सेवा किए जाने का संकल्प लें बेजुबान पक्षियों के लिए दाना और पानी एक मिट्टी के बर्तन में या प्लेट में रखें जिससे इस गर्मी के मौसम में चिडिय़ों को थोड़ी छाया व प्यार मिल सके यही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार और आशीर्वाद होगा।

किसान नेता के जन्मदिन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जीव मात्र की सेवा का संकल्प लिया, जिसके तहत बेज़ुबान पक्षियों के लिए दाना पानी हेतू दो दर्जन से अधिक गांवो मे लोगो ने जलपात्र लगा कर किसान नेता को जन्मदिन की बधाई दी।

किसान नेता की मुहिम से प्रभावित बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने भी जीव मात्र की सेवा का संकल्प लेते हुए पक्षियों के लिए जल पात्र लगा कर मुहिम की सराहना की, अर्चना वर्मा के साथ ग्राम बरौलिया मे राधेश्याम रावत, अमरेश कुमार, मनोज कुमार, जितेन्द्र व थानाडीह मे मोहम्मद इस्माइल, मरौचा मे रोशन लाल, माफी मे रामतीर्थ, बदोसरायं मे मो.आसिफ, मुलायम सिंह, मुकेश सहित हरख और रामनगर आदि.जगहों पर लोगों ने जलपात्र लगा कर किसान नेता को जन्मदिन की बधाई दी।

गौरतलब हो कि निसार मेहदी भाकियू के मण्डल उपाध्यक्ष है किसानों के हकहकूक की लड़ाई लडऩे के साथ ही पिछले 12 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण एवं परिन्दा बचाओ मुहिम चला रहें है जिसके तहत भीषण गर्मी मे पक्षियों के लिए जलपात्र गांव गांव लगवा करके लोग से इस मुहिम को आगे बढाने की अपील कर रहे है।

Related Articles

Back to top button