टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
अंडर-14 स्कूल नेशनल में स्पोर्ट्स कॉलेज के नितिन को रजत पदक


कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता नितिन की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उम्मीद जताई कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी नितिन बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस स्पर्धा का स्वर्ण बिहार के रमेश ने जीता। कॉलेज में कक्षा आठ के छात्र नितिन का दो साल पहले कक्षा छह में एथलेटिक्स के लंबी कूद वर्ग में चयन हुआ था। कोच शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नितिन का लंबी कूद मेें विभिन्न पहलुओं में बेहतरीन पकड़ है।
लखनऊ की फुटबॉल टीम में एलयू के चार खिलाड़ी
लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी के चार खिलाड़ियों ने स्कूल इंडिया फुटबॉल कप के लिए घोषित लखनऊ की टीम में जगह बना ली है। नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय में 16 से 19 फरवरी तक होने वाली इस इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम भी प्रतिभाग करेगी। लखनऊ की जिला स्तरीय टीम में एलयू के धु्रव शर्मा, यश चौधरी, सागर सिंह और यश जायसवाल शामिल हैं। एलयू के कोच संपत सिंह ने बताया कि इन चारों खिलाड़ी में हर पोजीशन पर खेलने की काबलियत है।