I.N.D.I.A में फिर एक्टिव हुए नीतीश कुमार, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया के सामने सीट शेयरिंग, संयोजक और आपसी तकरार को कैसे खत्म किया जाए समेत कई सवाल बरकार हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से फोन पर बात की है. नीतीश कुमार ने अन्य क्षेत्रीय नेताओं से भी फोन पर बात की है.
नीतीश कुमार ने ऐसे समय पर खरगे और राहुल गांधी से बात की है जब गुरुवार (4 जनवरी) को ही कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति ने अन्य दलों से गठबंधन को लेकर रिपोर्ट सौंपी है. सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार ने गठबंधन से जुड़े ही कई मुद्दों को लेकर चर्चा की है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस बीच कहा कि उनकी कोशिश है कि पार्टी राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से वो 9 से 10 सीटों पर लड़े. उन्होंने कहा, ”पिछली बार हम 9 सीटों पर चुनाव लड़े और 1 पर जीते थे. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी 18 सीटों पर चुनाव लड़ी और 1 भी नहीं जीती. ऐसे में इसका ये मतलब नहीं है कि उनका जनाधार नहीं है.”
विपक्षी गठबंधन इंडिया की पिछली मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने खरगे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर रखा था. इसका समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किया था. इसके बाद अटकलें लगाई जानी लगी है कि इससे नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से फोन पर बात की थी.
वहीं सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक बनाए जा सकते हैं. इसको लेकर गठबंधन में शामिल ज्यादतर दल सहमत है, लेकिन ममता बनर्जी ने इसको लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है. हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि नीतीश कुमार एक अनुभवी’ नेता हैं. उन्हें विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आता है तो यह ‘बहुत अच्छा होगा.