राजनीति

पीएम कैंडिडेट पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

देहरादून (गौरव ममगाईं)। इंडिया गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए प्रोजेक्ट न किये जाने से उनके नाराज होने की चर्चाएं चल रही थी। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज सोमवार सुबह पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में कुछ सहयोगी दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम प्रत्याशी के रूप में सुझाया था, उन्हें खड़गे जी के नाम पर कोई ऐतराज नहीं है

बिहार सीएम नीतीश कुमार

 नीतीश कुमार ने कहा कि मीडिया में पिछले कई दिनों से चर्चाएं चल रही हैं कि वह नाराज हैं। यह सब अफवाहें हैं। वह किसी तरह से नाराज नहीं हैं। नीतीश ने कहा कि उन्हें किसी पद की महत्वांकांक्षा नहीं है। वह चाहते हैं कि गठबंधन के सभी साथी एकजुट होकर चुनाव लड़ें और मोदी सरकार को शिकस्त दें। कहा कि जल्द ही गठबंधन के सभी पार्टियां मिलकर सीट फॉर्मूला तय करे लेंगे।

  बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम कैंडिडेट के लिए सुझाया था। इस सुझाव का दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था। बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग में हिस्सा नहीं लिया था और वह बिहार के लिए रवाना हो गये थे। इसके बाद से ही यह चर्चाएं शुरू होने लगी कि नीतीश कुमार पीएम पद के लिए खड़गे का नाम सुझाने से नाराज हो गये। ऐसी चर्चा रही कि नीतीश कुमार खुद को पीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करवाना चाहते हैं। हालांकि, नीतीश कुमार ने अब ऐसी चर्चाओं को महज अफवाह बताया है, लेकिन इन चर्चाओं में कितना दम है, यह तो वक्त आने पर ही साफ हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button