राजनीतिराज्य

“नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे”, शाहनवाज हुसैन बोले- बिहार में JDU के साथ गठबंधन में रहेगी BJP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पर बड़ा बयान दिया है।

“जदयू ने अपनी मजबूती के लिए बैठक की”
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जदयू ने अपनी मजबूती के लिए बैठक की है। बिहार में जदयू के साथ बीजेपी गठबंधन में रहेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए काम करेगी। वहीं, सम्राट चौधरी पर सवाल उठाने वाले पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सम्राट चौधरी ने बहुत मेहनत की है। उनके नेतृत्व पर सवाल उठाने सही नहीं है। सम्राट ने मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और आगे भी रहेंगे।

नीट पेपर लीक मामले पर कही ये बात
नीट पेपर लीक मामले पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष से ज्यादा चिंता सरकार को है। विपक्ष केंद्र पर राजनीति न करें, सरकार दोषियों पर कार्रवाई करेगी, जांच चल रही है। बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लेकर आए थे, जिसका सभी ने समर्थन किया।

Related Articles

Back to top button