बिहारराज्य

नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान

पटना: बिहार के शिक्षकों से बड़ी खबर है कि अब नियोजित शिक्षकों का जबरन ट्रांसफर नहीं किया जाएगा, जो जहां है वहीं रहेंगे. नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा पटना में की. पटना में सीएम नीतीश ने साफ तौर पर कहा कि नियोजित शिक्षक जहां है वहीं काम करेंगे. बता दें कि बिहार में 1, 14, 138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा कि वह अब एनडीए के साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने दो बार गलती कर दी थी अब कभी इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि शुरू से तो हम साथ ही थे. एक-एक काम हो रहा था सब साथ में थे. फिर भी सभी लोग एक ही साथ रहे हैं और रहेंगे, कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे.

मुख्य समारोह पटना के पटना के अधिवेशन भवन में हुआ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए. बिहार के विभिन्न जिलों में 98, 349 प्रारंभिक शिक्षक, 12, 524 माध्यमिक शिक्षक और 3, 265 उच्च माध्यमिक शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिए गए. बता दें कि ये साक्षमता पास शिक्षक हैं जिन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद यह अपने ही स्कूल में राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त शिक्षक बन गए हैं. इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपनी नई पदस्थापना को लेकर बहुत परेशान हैं तो हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं, वहीं पर काम करने दिया जाए. सीएम ने कहा कि जो जहां हैं वही रहेंगे. हम लोग आप सब लोगों से के हक के साथ हैं.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने लगातार नौकरी देने का काम किया है और यह भूलने वाली बात नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने जो जो काम किया है वह सबको मालूम है. खुशी की बात है कि जो पहले नियोजित शिक्षक थे अब विशिष्ट शिक्षक बन गए. सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि जितनी चीजें पहले हुईं हैं, उसे भूलिए नहीं. उन्होंने पत्रकारों की ओर भी ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पत्रकार सब भी भूल जाते हैं.

Related Articles

Back to top button