टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

केकेआर की जीत में नितीश-राहुल चमके, हैदराबाद 10 रन से हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : नितीश राणा (80 रन, 56 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के), राहुल त्रिपाठी (53 रन, 29 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) की पारी से केकेआर ने आईपीएल-2021 के तीसरे मैच में हैदराबाद को 10 रनों से मात दी है.

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी के लिये उतरी केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाये.

हालांकि हैदराबाद की टीम 188 रन के टारगेट के जवाब में बेयरस्टो व मनीष पांडे की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी. इस तरह से कोलकाता ने इस सत्र की शुरुआत जीत के साथ की.

केकेआर की तरफ से बल्लेबाज शुभमन गिल और नितीश राणा ने पावरप्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी की. दोनों ने पहले 6 ओवर में 50 रन जोड़े. टीम को पहला विकेट का झटका शुभमन गिल 15 के रूप में लगा जो राशिद खान की गेंद पर आउट हो गये.

नितीश राणा ने 37 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के से अर्धशतक मारा उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों से अर्धशतक जड़ा. हालांकि, वो 53 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद आंद्रे रसेल नंबर चार पर 5 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे.

फिर नितीश राणा (80) आउट हो गये. इयोन मोर्गन के रूप में केकेआर को पांचवे विकेट का झटका लगा, जो 2 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर आउट हो गये.

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने शाकिब अल हसन को 3 रन के स्कोर पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट करवाया. दिनेश कार्तिक 9 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट झटके, वही टी नटराजन और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट झटके.

जवाब में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर तीन रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे. साहा 7 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गये.

बेयरस्टो ने अर्धशतक मारा और उनकी पारी का अंत पैट कमिंस ने 55 रन पर किया. मो. नबी 14 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गये. विजय शंकर 11 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गये.

मनीष पांडे ने 61 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं थी. अब्दुल समद भी 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button