विकास के बजाय रंगदारी वसूली में व्यस्त है ममता सरकार : नित्यानंद राय
कोलकाता : अगले कुछ ही माह में होने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में पार्टी के कई केंद्रीय नेता बंगाल में डेरा डाले हुए हैं।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फिलहाल बंगाल में हैं और रविवार को उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले 10 सालों में ममता बनर्जी की सरकार ने विकास के बजाय केवल और केवल रंगदारी वसूली पर ध्यान केंद्रित किया है। इसलिए राज्यवासी हर तरह की सुविधाओं से वंचित हैं।
चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया
जयनगर के बारासात में सबसे पहले उन्होंने चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से उन्होंने बातचीत की। इसके बाद यहां कारोबारियों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी उन्होंने मुलाकात की। राय ने जनसंपर्क अभियान में भी हिस्सा लिया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जनता के पक्ष में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताया।
ममता बनर्जी की सरकार पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने “आयुष्मान भारत” जैसी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। इसके तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने राजनीतिक इर्ष्या की वजह से बंगाल के लोगों को केंद्र की इस बड़ी वित्तीय मदद से वंचित रखा है। इसके अलावा किसानों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से योजना चलाई है जिसके तहत हर साल किसानों को 12 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जा रही है। लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने इस महत्वकांक्षी योजना से भी किसानों को वंचित कर रखा है, क्योंकि वह केंद्र से अपना कटमनी मांग रही हैं और केंद्र सरकार किसानों का रुपया किसी और को देना नहीं चाहती।
नरेंद्र मोदी आम लोगों के लिए काम कर रही
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के आम लोगों के लिए दिन रात काम कर रही है। दूसरी और ममता बनर्जी की सरकार विकास के बजाय हफ्ता वसूली में व्यस्त है। इसलिए राज्य के लोग तमाम तरह की सुख सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ममता को उनके वास्तविक जगह पर पहुंचा देगी। राज्य में तृणमूल का अस्तित्व भी नहीं बचेगा।
यह भी पढ़े:- राजपूताना रेजीमेंट के जवान ने किया कमाल, शंख बजाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।