राहुल के नीतीश को लेकर दिए बयान पर नित्यानंद का पलटवार- कांग्रेस नेता का हमला “यू-टर्न” होकर उन्हीं के पास पहुंचता है…
पटना: जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए (NDA) के साथ सरकार बना ली है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा था कि “थोड़ा सा दबाव पड़ता है और नीतीश कुमार यूटर्न ले लेते हैं।” वहीं, राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने पलटवार किया है।
नित्यानंद राय ने कहा, “हमेशा जब भी राहुल गांधी बोलते हैं वह हमला यू-टर्न होकर उन्हीं के पास पहुंचता है। वह क्या बोलेंगे, क्या नहीं ये न उनको समझ आता है न लोगों को। बिहार में अच्छी सरकार की जरूरत थी। बिहार में राजद के लोग तांडव कर रहे थे। अपराधियों को संरक्षण दे रहे थे। बीजेपी ने बिहार के हित और विकास के लिए यह फैसला लिया और अब बिहार में मजबूत सरकार बनी है।
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को पूर्णिया पहुंची थी, जहां जिले के रंगभूमि मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि, थोड़ी देर पहले अखिलेश जी भाषण दे रहे थे तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया, जो आपके मुख्यमंत्री के बारे में है। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार पर थोड़ा सा दबाव पड़ता है और वे यू टर्न ले लेते हैं।
गौरतलब हो कि नीतीश ने ‘महागठबंधन’ और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन से नाता तोड़ने बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाई, जिससे लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने नाता तोड़ लिया था। वहीं, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदलने के बाद बीते रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की उपस्थिति में कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।