अंपायर अनिल चौधरी की ये गलती किसी को नहीं पची
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. इसे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने 18 चौके और 2 छक्कों से 161 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके साथ अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाये लेकिन इस दौरान तीसरे अंपायर की गलतियों से विवाद हो सकता है.
ये भी पढ़े : दूसरा टेस्ट : रोहित की शतकीय पारी, भारत का स्कोर 300-6
दूसरे टेस्ट के तीसरे अंपायर अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के खिलाफ हुई अपील पर एक चूक कर दी. स्लो मोशन कैमरे सहित सभी तकनीक के बावजूद अनिल चौधरी ने ये गलतियां की. भारतीय पारी के 75वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को जैक लीच ने गेंद डाली.
गेंद रहाणे के पैड और ग्लब्स पर लगकर शॉर्ट लेग के फील्डर के पास गयी. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया और इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने डीआरएस लिया था. इस बीच अनिल चौधरी को लगा कि अपील एलबीडबल्यू के लिये है और उन्होंने रहाणे को तुरंत नॉट आउट दिया.
डीआरएस के बाद फैसला हुआ तो इंग्लैंड के प्लेयर दंग रह गए क्योंकि अपील कैच आउट के लिये थी जिसे अंपायर अनिल चौधरी ने चेक नहीं किया. जब रीप्ले देखा गया तो गेंद रहाणे के ग्लब्स पर लगकर फील्डर के हाथों में गयी थी और वो आउट हुए थे.
इस पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी बोला कि भारतीय अंपायर जल्दबाजी में फैसले देते दिखाई दे रहे है. इसके बाद इंग्लैंड को उनका डीआरएस रिव्यू वापस करने का फैसला लिया गया. इससे पहले अनिल ने रोहित शर्मा को नॉट आउट कहा था.
जैक लीच की ही गेंद पर रोहित शर्मा के खिलाफ स्टंप की अपील के समय उनका पांव क्रीज पर था लेकिन तीसरे अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें नॉट आउट कहा. उस समय कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने बोला कि रोहित आउट हुए थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos