BREAKING NEWSBusiness News - व्यापारTOP NEWSफीचर्ड

लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन सरकारी तेल कंपनियों ने नहीं किया है। राजधानी में शुक्रवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। हालांकि बीते सोमवार तक लगातार छह दिनों में जो बढ़ोतरी हुई है, उससे पेट्रोल 1.37 रुपये तो डीजल 1.45 रुपये महंगा हो चुका है।

यह भी पढ़े:- भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की अहम भूमिका : श्रीपाद नाईक 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की एसएमएस सर्विस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह मुम्बई में पेट्रोल 90.34 और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर, कोलकता में कोलकाता पेट्रोस-85.19 डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर चेन्नई में में पेट्रोल 86.51 डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह नोएडा में यह 83.67 और 74.29 रुपये प्रति लीटर तथा बेंगलुरु में पेट्रोल 86.51 और डीजल 78.31 रुपये प्रति लीटर रहा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

 

Related Articles

Back to top button