अन्तर्राष्ट्रीय

जो बाइडन के घर नहीं मिला कोई गोपनीय दस्तावेज, खाली हाथ लौटी FBI

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आवास पर गोपनीय दस्तावेज को लेकर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने एक बार फिर बुधवार को छापेमारी की, लेकिन इस बार एफबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा। एक खबर में राष्ट्रपति के निजी वकील का हवाला देते हुए बताया गया कि एफबीआई को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर के रेहॉबोथ बीच स्थित घर पर तलाशी पूरी करने के बाद कोई गोपनीय दस्तावेज नहीं मिला।

बाइडन के निजी वकील बॉब बाउर ने कहा कि एफबीआई हस्तलिखित नोट अपने साथ ले गई। बाउर ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा राष्ट्रपति के रेहॉबोथ आवास की योजनाबद्ध तलाशी राष्ट्रपति के वकीलों के समन्वय और सहयोग से संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि तलाशी सुबह 8:30 बजे से दोपहर तक की गई, लेकिन गोपनीय चिह्नों वाला कोई दस्तावेज नहीं मिला।

विलमिंगटन और डेलावेयर में बाइडन के घर में पिछले महीने की गई तलाशी के बारे में बाउर ने कहा कि एफबीआई के एजेंट्स कुछ सामग्रियों और हस्तलिखित नोट्स को और अधिक समीक्षा के लिए अपने साथ ले गए थे, जो कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल से संबंधित प्रतीत हो रहे थे। बाउर ने इससे पहले सुबह में पुष्टि की थी कि जांचकर्ता घर की तलाशी ले रहे हैं। बाउर ने कहा कि तलाशी की योजना बनाई गई थी और उसे बाइडन का पूर्ण समर्थन और सहयोग था।

एफबीआई ने इससे पहले विलमिंगटन और डेलावेयर में बाइडन के घर की तलाशी ली थी। उस दौरान उनके वकील ने बताया था कि गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित कई और दस्तावेज मिले हैं। यह तलाशी 20 से 23 जनवरी के बीच हुई थी। गोपनीय दस्तावेज उस वक्त के हैं जब जो बाइडन उपराष्ट्रपति थे। आरोप है कि वह पद छोड़ने से पहले गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे। बाइडन के घर में एक व्यापक छानबीन के बाद छह और गोपनीय दस्तावेज पाए गए थे जिनमें व्यक्तिगत रूप से हस्तलिखित नोट, फाइलें, कागजात और बाइंडर शामिल थे।

न्याय विभाग ने उनकी समीक्षा करने के लिए बाइडन के उपराष्ट्रपति के समय के कुछ हस्तलिखित नोट्स भी अपने साथ ले गए थे। राष्ट्रपति के वकील बॉब बाउर ने कहा कि जांच प्रक्रिया को यथासंभव तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमने राष्ट्रपति के घर तक उन्हें जल्द पहुंचने में पूरा सहयोग किया था। वकील बॉब बाउर ने बताया कि यह तलाशी करीब 12 घंटे तक चली थी।

Related Articles

Back to top button