उत्तर प्रदेशलखनऊ

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : नृपेन्द्र तिवारी

भारतीय सेना के लिए रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

बाराबंकी: जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड़ बैंक में शनिवार को समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजना किया किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया और भारतीय सेना के जवानों के लिए रक्तदान कर महादानी होने का गौरव प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष डॉ. तेज नारायण वर्मा व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एसके शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल आठ रक्तदाताओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। रक्तदान में सर्वप्रथम हैदरगढ़ लिल्हौरा वार्ड निवासी एक दैनिक समाचारपत्र के पत्रकार नृपेन्द्र तिवारी आगे आये और लोगों में उत्साहवर्धन करते हुये अपना रक्त दान किया।

इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही होता, क्योंकि मांगाने से पैसा, गाड़ी, बंगला सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मिल सकती है लेकिन जिन्दगी मौत से जूझ रहे बीमार व्यक्ति को बचाने के लिए एक यूनिट खून मांगने पर अपने सगे सम्बंधी मुंह फेर लेते है।

श्री तिवारी ने आगे कहा कि हमारे देश के सैनिक सरहद पर खड़े होकर दिन रात हमारे देश की सुरक्षा करते है ताकि हम और हमारे देश के नागरिक अपने घर में चैन से सो सके। श्री तिवारी ने देश की रक्षा में समर्पित वीर सपूतों के सम्मान एवं जीवन रक्षण हेतु अपना एक यूनिट रक्तदान किया। 

इस कड़ी में दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, गोविन्द वर्मा, ललित निगम, आशीष सोनी, नित्यानंद तिवारी, पत्रकार वरूण सिंह चैहान, अमरेश कुमार आदि लोगों ने रक्तदान किया, कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। 

Related Articles

Back to top button