उत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबादराज्य

‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से चलाया जा रहा कार्यक्रम

फर्रुखाबाद : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाये जा रहे ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम की प्रगति व समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सर्वेश यादव ने की। इस मौके पर डॉ. सर्वेश यादव ने कहा कि डायरिया के मामलों को स्वास्थ्य इकाई के ओपीडी रजिस्टर में दर्ज करने के साथ स्थिति के अनुसार इलाज एवं संदर्भन करें। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्टिंग सही तरीके से हेल्थ मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।

पीएसआई इंडिया के अमरीश कुमार पाण्डेय ने डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम के तहत अब तक आयोजित की गयीं गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा आगामी कार्ययोजना के बारे में भी बताया और उस पर स्वास्थ्य विभाग का सुझाव प्राप्त किया। बैठक में डॉ.राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला एवं पुरुष) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.धीर सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेएस शर्मा के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, शहरी स्वास्थय समन्वयक राजीव पाठक, जिला मातृ स्वास्थय परामर्शदाता अतुल, एचएमआईएस ऑपरेटर हिमांशु, पीएसआई इंडिया से अनुपम मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button