उत्तर प्रदेशमुरादाबादराज्य

‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम को मिला केमिस्ट एसोसिएशन का साथ

पीएसआई इंडिया और केनव्यू के सहयोग से चलाया जा रहा कार्यक्रम
अभिमुखीकरण कार्यशाला में डायरिया की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा

मुरादाबाद : ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के तहत रविवार की देर शाम स्थानीय एक होटल में पापुलेशन सर्विसिस इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इण्डिया) व केनव्यू के तत्वावधान में दवा व्यापारियों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला की अध्यक्षता मुरादाबाद केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तनुज अग्रवाल ने की। कार्यशाला में यह तय हुआ कि डायरिया से किसी भी बच्चे की मौत न होने पाए, इसके लिए मिलकर जागरूकता से लेकर अन्य स्तर पर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।

कार्यशाला में पीएसआई इंडिया की प्रतिनिधि कोमल घई एवं मोहम्मद रिजवान ने संस्था और डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 13 और बिहार के तीन जनपदों में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की डायरिया के कारण होने वाली मृत्युदर को शून्य करना और दस्त प्रबंधन को बढ़ावा देना है।

केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष तनुज अग्रवाल ने कहा कि डायरिया से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के साथ ही इलाज और दवा के अतिरिक्त यदि जानकारी और सलाह देकर किसी बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है तो जनपद के सभी दवा व्यापारी पीएसआई इंडिया की इस पहल के साथ मिलकर सहयोग करेंगे। केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यशाला का समापन किया।

Related Articles

Back to top button