कोरोना गाइडलाइन्स के नाम पर उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आमजन को कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। गाइडलाइन्स के नाम पर उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विवाह समारोह के लिए नजदीकी पुलिस थाना, चौकी को सूचना देकर तथा कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पूर्ण पालन करते हुए यह आयोजन सम्पन्न किये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शादी समारोह में बैण्ड बजाने, डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं है।
यह भी पढ़े:- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2237 नये मामले आये सामने
यदि कोई पुलिस अथवा प्रशासनिक अधिकारी बैण्ड बजाने या डीजे बजाने से रोकेगा तो ऐसे कर्मियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए अनुमन्य की गयी लोगों की संख्या, इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले अतिथियों एवं पारिवारिक सदस्यों के सम्बन्ध में है।
शादी समारोह के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी नही, शामिल हो सकेगे 100 लोग
सीएम योगी ने पुलिस महकमे के पेंच भी कसे है, सीएम ने कहा कि गाइडलाइन के नाम पर उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं होगा।
लोगों को जागरूक करें, गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेंस बैंड बजाने, डीजे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही होगी। शादी समारोहों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए है।
शादी के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं, कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई भी होगी, अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी।