राज्य

मध्य प्रदेश में नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान शुरू ,24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना मरीज

भोपाल: गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस आए हैं, वहीं 8 लोग स्वस्थ हुए है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 128 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के गायब होने की खबर पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची भेजी है उसमें 70 लोगों से संपर्क कर लिया गया है। शेष अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा जोकि आसपास के जिलों ‌से है। मास्क के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश पुलिस ‘नो मास्क-नो मूवमेंट’ अभियान चलाएगी। तीन दिन चलने वाले इस अभियान में पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए विनम्रता के साथ निवेदन करेगी।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और तीसरी लहर की आशंका के बढ़ते खतरे के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के सरोजनी नायडू कालेज से नो मास्क नो मूवमेंट की शुरुआत की। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए खुद भी जागरूक होना चाहिए और सरकार भी लगातार समीक्षा और प्रयास कर रही है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमेशा से जनता को बेवकूफ बनाने का ही काम किया है। इसी कारण आज कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के घटक दल उसका साथ छोड़ कर जा रहे हैं। न बुआ साथ, न बबुआ साथ, न ममता दीदी साथ, न शरद पवार साथ। फिर भी कपिल सिब्बल कांग्रेस को यूपीए की आत्मा बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सारे दल साथ छोड़ रहे हैं, तो बिना शरीर के ये ‘आत्मा’ अब ‘प्रेतात्मा’ बन कर ही घूमेगी। ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान कर देश और रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है।

Related Articles

Back to top button