संकट में अफवाह फैलाने वालों पर ज़रा भी रहम नहीं: मुख्यमंत्री
लखनऊ (विशेष संवाददाता): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता में भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ बेहद सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने कहा की कुछ लोग संकट के समय में भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। किसी भी ऐसे प्रकरण में आरोपित तथा दोषी के साथ किसी भी प्रकार का रहम न दिखाया जाये। इसके साथ ही हमारी टीम सोशल मीडिया की भी सतत निगरानी करे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन का हर स्तर पर अधिक से अधिक अनुपालन सुनिश्चित हो। प्रदेश में किसी को भी 30 जून तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं है। सभी इसका ध्यान रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कमर कसकर तैयार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोर टीम (टीम-11) के साथ लगातार बैठक में समीक्षा करने के साथ ही आगे की योजना भी तैयार करते हैं। रविवार को भी अपने सरकारी आवास पर करीब दो घंटा की बैठक में कोरोना वायरस के संघर्ष की रणनीति तय की है।