मिस्टर 360 डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है कोई
स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी काबिलियत के चलते पर क्रिकेट के मैदान पर अलग रूतबा हासिल किया है. डिविलियर्स गेंद को मैदान के किसी भी कोने में भेज सकते हैं. वर्ष 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले एबी डिविलियर्स 17 फरवरी को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर चुके हैं.
18 जनवरी 2015 को डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक मारा था. उनका ये रिकॉर्ड अभी तक टूट नहीं सका है. एबी के नाम तेज शतक, अर्धशतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 16 गेंदों में 50 रन, 31 गेंद में शतक जड़ा. उन्होंने 44 गेंद में 149 रन बनाये. ये पारी उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी.
मिस्टर 360 डिग्री ने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाये. इसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक भी हैं. 228 वनडे मैच खेलकर 25 शतकों के साथ 9577 रन बनाये. वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में एबी का औसत 50 से ऊपर का रहा है.
इस खास अवसर पर उनके फैन्स की निगाह में एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी को हर कोई पसंद करता है और मिस्टर 360, सुपरमैन, एबी डी. ये सभी वो नाम हैं, जो कि हर क्रिकेट फैन्स के मुंह से सुनने को मिल जाएंगे.
एबी के फैन्स ने उन्हें ट्विटर पर बधाइयां दी. सोशल मीडिया की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री छाए हुए हैं. एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा कि सच में आप जैसे कमाल के हुनर वाला बल्लेबाज कोई दूसरा नहीं हो सकता.
वनडे क्रिकेट में एबी के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं. डिविलियर्स कितने बेहतरीन प्लेयर है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाइए कि उनके रिटायरमेंट के बाद अफ्रीकी टीम अपने पुराने रंग में नहीं वापस आ पाई है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos