नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के इस साल भारत और रूस (India and Russia) के बीच वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन (Annual Bilateral Summit) में शामिल होने की संभावना नहीं है। समाचार एजेंसी ANI की माने तो पीएम मोदी की रूस की यात्रा करने की संभावना नहीं है। माना जा रहा है कि इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी की यात्रा इस साल उनकी आखिरी विदेश यात्रा थी। इसी साल उन्हें रूस की यात्रा पर जाना था पर अब उनकी यात्रा नहीं होने की संभावना है।
पिछले साल दिसंबर में भारत में दोनों देशों के बीच 21वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) शामिल हुए थे। व्लादिमीर पुतिन ने छह घंटे के लिए भारत की यात्रा की थी। इस वर्ष बैठक की मेजबानी करने की बारी रूस की थी। बता दें कि यूक्रेन पर आक्रमण के 10 महीने हो गए हैं। ऐसे में रूस ने भारत को शिखर सम्मेलन का प्रस्ताव नहीं दिया है और न ही तारीखों की घोषणा की गई है। वहीं भारत सरकार की ओर से भी प्रधानमंत्री के रूस दौरे का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में उनके रूस जाने की संभावना नहीं है।
इससे पहले दोनों नेता सितंबर में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर उज्बेकिस्तान के समरकंद में सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के लिए मिले थे। तब यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत की बढ़ती बेचैनी के संकेत में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि यह “युद्ध का युग नहीं है”। पीएम मोदी के इस बयान का पश्चिमी देशों ने स्वागत किया था और यहां तक कि बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भी इसका उल्लेख किया गया।