श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गुरुवार को शीतलहर से कोई राहत नहीं मिली, जबकि मौसम कार्यालय ने शुक्रवार शाम से बारिश/बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग (एमईटी) के एक अधिकारी ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पास आ रहा है, जिसके प्रभाव में 5 से 7 दिसंबर के बीच मुख्य गतिविधि के साथ बारिश / हिमपात होने की संभावना है।
अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 नीचे, पहलगाम में शून्य से नीचे 4.2 और गुलमर्ग में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे रहा। लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम शून्य से 11.8, लेह में शून्य से 6.3 और कारगिल में शून्य से 7.9 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 9.8, कटरा में 10.2, बटोटे में 5.9, बनिहाल में 0.8 और भद्रवाह में 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा।