उत्तर प्रदेशनोएडा

नोएडा: यातायात विभाग ने 6 हजार से ज्यादा वाहनों के काटे चालान

नोएडा। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान यातायात विभाग गौतम बुद्ध नगर के अधिकारी लगातार चेकिंग अभियान कर रहे हैं और शराब पीकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

गौतमबुद्धनगर में दिनांक 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 26 दिसंबर को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 5 स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चेकिंग की गयी।

अभियान के दौरान 509 वाहन चालकों को चैक किया गया जिसमें 5 वाहन चालक नशे की स्थिति में पाये जाने पर वाहनों को सीज/ई-चालान की कार्यवाही की गयी। सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान दिनांक 27 दिसंबर को यातायात पुलिस ने सेक्टर 15, 16, 18, 37, बॉटनिकल गार्डन, सैक्टर 52 मेट्रों स्टेशन, माडल टाउन, कासना, सूरजपुर, परीचौक, किसान चौक आदि पर कुल 1284 वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान वाहन चालकों को कोहरे के कारण सडक दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जेवर टोल प्लाजा पर अनाउसमेन्ट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही चालान की करवाई भी की गई। इसमे बिना हेलमेट – 403, बिना सीट बेल्ट – 95, विपरीत दिशा – 462, नो पार्किग – 457, ओवर स्पीड – 212, अन्य – 4382, कुल ई-चालान – 6011 काटे गए।

Related Articles

Back to top button