ज्ञान भंडार

Nokia का पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च, जानिए क्या है खास

नोकिया ने अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च कर दिया है। नोकिया 6 को HMD ग्लोबल ने बनाया है। हालांकि पहले नोकिया 6 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किए जाने की ख़बरें थीं।

nokia-6_1483952341

नोकिया 6 को खासतौर पर 6000 सीरीज सीरीज एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का काम भी करेगा।

फीचर्स- 
डिस्प्ले- 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
कैमरा – 16 MP/8MP
एंड्रॉयड – 7.0 नूगा
प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ क्वालकॉम
रैम – 4 जीबी
स्टोरेज – 64 जीबी
बैटरी – 3000 mAh
सपोर्ट- डुअल सिम

वहीं, भारत वालों को नोकिया 6 के मामले में निराशा ही हाथ लगने वाली है। कंपनी की योजना इसे सिर्फ चीन में ही बेचने की है।

Related Articles

Back to top button