Nokia का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Nokia 1 लॉन्च, पहली बार मिलेगा ये फीचर
मोबाइल वर्ल्ड क्रांग्रेस के प्री इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी खासियत है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है और यह Android Go ओएस पर चलता है. गूगल ने इस ओएस के लिए पहले ही Go सीरीज के लिए एप्स लॉन्च किए है. गूगल का यह प्लेटफॉर्म एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है. Nokia 1 स्मार्टफोन एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 85 डॉलर यानि कि करीब 5500 रुपए रखी है.
भारत में कीमत तय नहीं
भारत में नोकिया 1 फोन की कीमत क्या होगी अभी यह तय नहीं है. अप्रैल महीने से इस फोन की बिक्री शुरू होगी. इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट होंगे- वॉर्म रेड और डार्क ब्लू कलर.
डिस्पले
मोबाइल वर्ल्ड क्रांग्रेस में पेश किए गए एचएमडी ग्लोबल की Nokia 1 स्मार्टफोन में 4.5 इंच की FWVGA स्क्रीन दी गई है. जिसका रिज्यूलूशन 480×854 पिक्सल है.