टेक्नोलॉजी

Nokia के स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, दोनों में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है जिनमें Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus शामिल हैं। कटौती के बाद नोकिया 7.1 की कीमत 12,999 रुपये और नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 11,999 रुपये हो गई है, वहीं नोकिया 6.1 प्लस के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये हो गई है। बता दें कि नोकिया 7.1 को भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

नोकिया 6.1 प्लस की स्पेसिफिकेशन

फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, डुअल सिम सपोर्ट और 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 509, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

नोकिया 7.1 की स्पेसिफिकेशन

फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरिया का एंड्रॉयड वन वर्जन मिलेगा। नोकिया 7.1 में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

नोकिया 7.1 का कैमरा और कनेक्टिविटी

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ टू फेस डिटेक्शन और जेइस ऑप्टिक्स दिया गया है। नोकिया 7.1 में 3060 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 18 वॉट का चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button