टेक्नोलॉजी

Nokia 7.3 में मिलेंगे पांच कैमरे, लॉन्च से पहले जानिए सम्भावित कीमत…

टेक डेस्क: चर्चा है कि कंपनी Nokia 7.3 स्मार्टफोन को जल्द ही बाजार में उतार सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन Nokia 7.3 से जुड़ी कई लीक्स के जरिए इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। वहीं अब एक रिपोर्ट में फोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी शेयर की गई है।

Nokiapoweruser की रिपोर्ट के अनुसार Nokia 7.3 कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। इसमें PureDisplay ब्रांडिंग के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, वहीं 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस उपलब्ध होगा।

इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो Nokia 7.3 को दो स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के एक वेरिएंट में 4GB रैम और दूसरे वेरिएंट में 6GB दी जाएगी। स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

रिपोर्ट में Nokia 7.3 की कीमत से जुड़ा खुलासा ​भी किया गया है। इसके अनुसार फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 399 Euro यानि लगभग 32,700 रुपये हो सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी उपलब्ध होगी। वहीं खास बात है कि इसमें यूजर्स को डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन की भी सुविधा मिल सकती है। अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाएंगे।

पिछले दिनों सामने आई लीक्स में जानकारी दी गई थी कि Nokia 7.3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। यह कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Nokia 7.2 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा।

Related Articles

Back to top button