टेक्नोलॉजी

Nokia 9 में होगा 5 रियर कैमरा और पंचहोल डिस्प्ले, जाने पुरे फीचर्स

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक इस फोन के रियर में दो या चार नहीं बल्कि पांच कैमरे होंगे. अब तक मार्केट में 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन आ चुका है और अब बारी है पेंट लेंस की.

Nokia 9 में होगा 5 रियर कैमरा और पंचहोल डिस्प्ले, जाने पुरे फीचर्स इस स्मार्टफोन की कथित तस्वीर लीक हुई है जिसके रियर पैनल पर 5 कैमरा देखा जा सकता है. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर लीक हुई है जिसमें फोन का बैक और साइड देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन Zeiss लेंस होगा और रियर पैनल के टॉप लेफ्ट साइज में एलईडी फ्लैश लाइट होगी.

आपको बता दें कि Nokia 9 PureView इसी साल सितंबर में लॉन्च होने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसकी वजह शायद प्रोडक्शन है. अब उम्मीद है कि 2019 की शुरुआत में ही इसे लॉन्च किया जाए. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें अब कंपनी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 दे सकती है.

इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है और शायद यह 6 इंच की होगी. कंपनी इसमें 6GB रैम और 4,000mAh की बैटरी दे सकती है और यह Android Pie के साथ आएगा. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Google Android One प्रोजेक्ट पर चलेगा यानी इसमें एंड्रॉयड वन ओएस दिया जाएगा.

Nokia 9 के टॉप और बॉटम में पतले बेजल होंगे और इसमें नॉच न दे कर कंपनी डिस्प्ले होल दे सकती है जहां सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इसमें दिए गए पांच कैमरे का मेगापिक्सल क्या होगा और और इसकी बॉडी ग्लास की होगी या मेटल फिलहाल ये साफ नहीं है. लेकिन इसके बारे में और भी जानकारियां जल्द आएगी.

Related Articles

Back to top button